दिल्ली सरकार को मिली कोविशील्ड की 1.5 लाख खुराकें, सिर्फ डेढ़ दिन ही चल पाएगा वैक्सीनेशन : सत्येंद्र जैन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली सरकार को मिली कोविशील्ड की 1.5 लाख खुराकें, सिर्फ डेढ़ दिन ही चल पाएगा वैक्सीनेशन : सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि 1.5 लाख प्राप्त खुराकों से करीब डेढ़ दिन

दिल्ली सरकार को वैक्सीनेशन अभियान के लिए कोविशील्ड टीके की 1.5 लाख खुराकें प्राप्त हुईं है। जिसपर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि इन खुराकों से करीब डेढ़ दिन का वैक्सीनेशन अभियान जारी रखा जा सकता है। इसके बाद फिर हमें वैक्सीनेशन सेंटर्स को बंद करना पड़ेगा।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा, दिल्ली में वैक्सीन की कमी है, जिसके कारण वैक्सीनेशन अभियान में बाधा आ रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “हालांकि, हमें गत रात्रि कोविशील्ड के टीके की डेढ़ लाख खुराक प्राप्त हुई हैं लेकिन यह भी लगभग डेढ़ दिन तक ही चलेगी। जिसके बाद सेंटर्स को बंद कर दिया जाएगा। हमें बार-बार सेंटर्स बंद करने पड़ते हैं। हम जाब्स बचाने के लिए हरियाणा के मॉडल पर काम नहीं कर सकते।”
1626172971 save for web
एक साल में कोरोना के सबसे कम नए केस
सत्येंद्र जैन ने कहा, लोगों को कोविड बचाव नियमों में कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए क्योंकि विशेषज्ञ पहले ही महामारी की तीसरी लहर की आशंका को लेकर आगाह कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ” कल, संक्रमण के 45 मामले सामने आए जोकि पिछले करीब एक साल में सबसे कम संख्या रही। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की दर 0.10 फीसदी से नीचे बनी हुई है। हालांकि, जब तक वायरस है, हमें सतर्क रहना होगा और सभी बचाव नियमों का पालन करना होगा।”
दिल्ली में इलाज़ के लिए आने वाले 25% लोग बाहरी
ऑक्सीजन की मांग मुद्दे से जुड़े आरोपों को लेकर जैन ने कहा, ” आप (मीडिया) सभी ने ऑक्सीजन संकट के मुद्दे पर रिपोर्ट की और हम अपने लोगों की सेवा करने और जीवन बचाने के लिए प्रयासरत रहे। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में अन्य शहरों से आए मरीजों का भी उपचार किया गया। उपचार के लिए आने वाले औसतन करीब 25 फीसदी मरीज दिल्ली से बाहर के हैं। हमने सभी को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।