Delhi: केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ED की याचिका पर आज HC में सुनवाई
Girl in a jacket

Delhi: केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ED की याचिका पर आज HC में सुनवाई

Delhi: दिल्ली उच्च न्यायालय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मांगने वाली याचिका पर आज सुनवाई होनी है।

दरअसल, 20 जून को शाम 8 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी। जज न्याय बिंदु की बेंच ने कहा था कि ED के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सीधे सबूत नहीं हैं। कोर्ट ने केजरीवाल को 1 लाख के बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी थी।

लोअर कोर्ट के फैसले के विरोध में ED ने 21 जून को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई। जस्टिस सुधीर जैन और जस्टिस रविंदर डुडेजा की बेंच में ED के वकील एसवी राजू ने कहा- लोअर कोर्ट का फैसला सही नहीं है। हमें दलीलें रखने का पूरा समय नहीं मिला।

ED की ओर से ASG एसवी राजू, केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी और विक्रम चौधरी ने करीब 5 घंटे दलीलें रखीं थी ।अब केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ED की याचिका पर आज HC में फिर सुनवाई होनी है।

केजरीवाल की जमानत में ED का रोड़ा
दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी 21 मार्च को ईडी ने की थी। ईडी ने मामले में पूछताछ के लिए उनको 9 बार समन भेजे थे, लेकिन उन्होंने एक भी समन का जवाब नहीं दिया। जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन लोकसभा चुनाव के बीच में उनको अंतरिम जमानत मिल गई थी। चुनाव खत्म होते ही 2 जून को उन्हें कोर्ट में फिर से सरेंडर करके जेल वापस जाना पड़ा था। लेकिन अब उनको अदालत ने नियनित जमानत दी थी। लेकिन ईडी के विरोध के कारण फिलहाल केजरीवाल को जेल में ही रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।