मानसिक रूप से कमजोर महिलाओं के IQ नंबर और तस्वीरें जारी करने पर दिल्ली HC ने आप सरकार से मांगा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मानसिक रूप से कमजोर महिलाओं के IQ नंबर और तस्वीरें जारी करने पर दिल्ली HC ने आप सरकार से मांगा जवाब

दिल्ली सरकार के अतिरिक्त स्थायी अधिवक्ता संजय घोष ने कोर्ट को बताया कि इस विज्ञापन का मकसद महिलाओं

दिल्ली हाई कोर्ट ने शहर के आशा किरण गृह में रह रहीं मानसिक रूप से कमजोर 59 महिलाओं के आईक्यू नंबर और तस्वीर जारी करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर बुधवार को आप सरकार से जवाब मांगा। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ ने अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन में महिलाओं के बौद्धिक स्तर (आईक्यू) के नम्बरों को दर्शाने के मकसद पर भी सवाल उठाए हैं। 
दिल्ली सरकार के अतिरिक्त स्थायी अधिवक्ता संजय घोष ने कोर्ट को बताया कि इस विज्ञापन का मकसद महिलाओं को उनके परिवारों से मिलाने का था। इस पर कोर्ट ने पूछा, “उनका परिवार महिलाओं को आईक्यू के आधार पर कैसे पहचानेगा। तस्वीरें जारी करने कारणों को हम समझते हैं, लेकिन आईक्यू नंबर क्यों जारी किए गए?” 

लाभ के पद मामले में राष्ट्रपति के फैसले का केजरीवाल ने किया स्वागत, ट्वीट कर कही ये बात

पीठ ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर एनजीओ ‘प्रहरी सहयोग एसोसिएशन’ की याचिका पर जवाब दायर करने का निर्देश दिया। एनजीओ ने कहा कि महिलाओं की तस्वीरें और आईक्यू नंबर जारी करना “भेदभाव” के दायरे में आता है। 
अधिवक्ता गौरव कुमार बंसल के जरिए दायर इस याचिका में यह भी कहा गया है कि विज्ञापन दिव्यांग व्यक्ति अधिकार कानून के प्रावधानों और दिव्यांग व्यक्ति अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र की संधि का उल्लंघन करता है जिनमें ऐसे व्यक्तियों की पहचान उजागर करने की मनाही है। बंसल ने कोर्ट से कहा कि सरकार का फैसला 59 महिलाओं की निजता एवं गरिमा का उल्लंघन है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।