दिल्ली HC ने मानहानि मामले में जारी समन रद्द करने की केजरीवाल की याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली HC ने मानहानि मामले में जारी समन रद्द करने की केजरीवाल की याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित

न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर ने गुप्ता की शिकायत के मामले में जारी किए गए समन को रद्द करने की

दिल्ली हाई कोर्ट ने बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दर्ज करवाए गए मानहानि के मामले में जारी समन रद्द करने की मांग करने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर मंगलवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर ने गुप्ता की शिकायत के मामले में जारी किए गए समन को रद्द करने की मांग करने वाली केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की संयुक्त याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। 
1576566486 delhi.hc
विजेंद्र गुप्ता ने अपनी शिकायत में केजरीवाल और सिसोदिया पर छवि खराब करने का आरोप लगाया था। शिकायत में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया ने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि वह आप प्रमुख की हत्या की कथित साजिश का हिस्सा हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।