AIIMS को दिल्ली HC का आदेश, कहा-चिदंबरम की सेहत की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का करें गठन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AIIMS को दिल्ली HC का आदेश, कहा-चिदंबरम की सेहत की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का करें गठन

दंबरम फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। चिदंबरम ने कोर्ट से कहा कि आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में

दिल्ली हाई कोर्ट ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक से गुरुवार को ही एक मेडिकल बोर्ड का गठन करके कांग्रेस नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम के स्वास्थ्य पर जानकारी देने के लिए कहा है। चिदंबरम आंतों से जुड़ी बीमारी ‘क्रोहन’ से पीड़ित हैं। 
हाई कोर्ट ने कहा कि चिदंबरम के स्वास्थ्य की जानकारी देने वाले मेडिकल बोर्ड में हैदराबाद के चिकित्सक नागेश्वर रेड्डी को शामिल किया जाए। चिदंबरम फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। चिदंबरम ने कोर्ट से कहा कि आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में उन्हें चिकित्सकीय आधार पर अंतरिम जमानत दी जाए। 
1572508582 delhi hc
चिदंबरम ने कहा है कि उनकी सेहत खराब हो रही है और उन्हें संक्रमण रहित वातावरण में रहने की जरूरत है। न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने कहा कि बोर्ड आज (गुरुवार को) चिदंबरम की चिकित्सीय अवस्था के बारे में चर्चा करेगा और इसकी रिपोर्ट अदालत के समक्ष रखेगा। जिसके बाद हाई कोर्ट इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।