राजधानी दिल्ली एनसीआर में आज सुबह मौसम ने करवट ली। आज सुबह से ही कुछ इलाकों में अंधेरा छा गया और तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े। गुरुग्राम में मौसम के कारण यातायात पर प्रभाव पड़ रहा है। यहां रात से रूक-रुक कर बारिश जारी है। बारिश कारण शहर के कई सेक्टरों में बिजली की दिक्कत हो रही है।
वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कुछ इलाकों में भी मंगलवार सुबह बारिश के साथ ओले पड़े। रात से हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार रात से ही कई इलाकों में हल्की-हल्की बारिश होती रही।मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन से चार दिन तक दिल्ली में मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा।
सोमवार से दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में मौसम के बदले हुए मिज़ाज से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में सोमवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पारा 11.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। जबकि लखनऊ में पारा 10 डिग्री, कानपुर में 8 डिग्री, प्रयागराज में 8.8 डिग्री, वाराणसी में 9.4 डिग्री, जबकि पटना में 9.9 डिग्री, भोपाल में 13.4 डिग्री, जयपुर में 14.7 डिग्री, जैसलमेर में 13.7 डिग्री और चंडीगढ़ में 10.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
पहाड़ी इलाकों में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ की पहाड़ियों पर भारी हिमपात और प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और यूएसनगर में ओलावृष्टि की संभावना है। दून में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम पांच डिग्री रहने का अनुमान है।