दिल्ली की नई सरकार राजधानी में धड़ाधड़ एक्शन ले रही है। अब दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में रह रहे अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के लिए फर्जी राशन कार्ड बनवाएं। अब बीजेपी सरकार इसकी गहन जांच करेगी। मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि इन फर्जी राशन कार्ड़ को जल्द से जल्द रद्द किया जाएगा और दिल्ली जरूरतमंद लोगों को नए राशन कार्ड मुहैया कराए जाएंगे।
Sukma मुठभेड़ में दो नक्सलियों के शव बरामद, तलाशी अभियान जारी
केजरीवाल को फोकस जकूजी पर था- प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने कहा कि अब दिल्ली में केवल उन्हीं लोगों को राशन कार्ड मिलेगा, जो इसके असली हकदार हैं। केजरीवाल सरकार जनता की बुनियादी जरूरतों की जगह अपने ऐशो-आराम पर खर्च कर रही थी। उन्होंने आप पर तंज कसते हुए कहा, “केजरीवाल सरकार का ध्यान शीशमहल में महंगे जकूज़ी और नल लगाने पर था, वहीं हमारी भाजपा सरकार दिल्ली के हर घर में स्वच्छ नल का पानी पहुंचाने के लिए काम कर रही है।” दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य दिल्ली को स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित राजधानी बनाना है। भाजपा सरकार ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में दिल्ली के गरीबों को राशन, पानी, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
PM Modi: युवा भारत के विकास के सबसे बड़े लाभार्थी और हितधारक
जल्द बनेंगे नए राशन कार्ड
मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि जल्द ही नए राशन कार्ड बांटने की प्रक्रिया शुरू होगी, ताकि हर जरूरतमंद परिवार को उचित लाभ मिल सके। भाजपा सरकार का कहना है कि अब दिल्ली के असली गरीबों को उनका हक मिलेगा और घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रवेश वर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी बड़े कदम उठाए जाएंगे।