मनोरंजन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार जल्द लाएगी फिल्म नीति: केजरीवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनोरंजन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार जल्द लाएगी फिल्म नीति: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार शीघ्र ही देश में अत्यधिक प्रगतिशील

देश में कोरोना वायरस का कहर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, तो वहीं, टीकाकरण की रफ्तार भी तेजी पकड़ कर रही है। ऐसे में मनोरंजन जगत भी पहले की तरह ही पटरी पर लौटने का प्रयास कर रहा है। दूसरी ओर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार शीघ्र ही देश में ‘‘अत्यधिक प्रगतिशील’ फिल्म नीति लेकर आएगी जिससे मनोरंजन उद्योग को बहुत प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा कि यह नीति अंतिम चरण में है तथा इससे शीघ्र ही मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ विभिन्न राज्यों की फिल्म नीतियों का अध्ययन करने के बाद मैं मानता हूं यह सबसे प्रगतिशील फिल्म नीति होगी जो पूरे मनोरंजन उद्योग को बहुत प्रोत्साहन देगी।’’ केजरीवाल ने कहा कि मनोरंजन उद्योग कोविड -19 महामारी के दौरान बहुत बुरे दौर से गुजरा और उसपर बहुत बुरी मार पड़ी एवं लोगों के सामने आजीविका के मुद्दे खड़े हो गये। उन्होंने उम्मीद जतायी कि चीजें बेहतर होंगी तथा मनोरंजन उद्योग एवं अन्य क्षेत्र पटरी पर लौटेंगे।
उधर, देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,593 नए मामले सामने आए हैं जबकि 648 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 34,169 लोग ठीक हो गए हैं। देश में अभी 3,22,327 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.99 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,776 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.67 प्रतिशत है। साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 3,25,12,366 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामलों का संख्या 5,09,637 है। इसके अलावा 4,35,758 लोगों की मौत हो गई है और 3,17,54,281 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।