नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्याज की आसमान छूती कीमतों को कम करने का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस संबंध में सोमवार को एक प्रेसवार्ता कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार राजधानी में प्याज की आसमान छूती कीमतों को कम करने की तैयारी कर रही है। सरकार प्याज खरीद रही है, अगले 10 दिन के अंदर प्याज की बिक्री शुरू हो जाएगी।
इस प्याज की कीमत 24 रुपये किलो होगी। सरकार प्याज सभी राशन की दुकानों और मोबाइल वैन के जरिए बेचेगी। इसके ट्रांसपोर्ट के लिए टेंडर जारी कर दिये गये हैं। दिल्ली में फिलहाल खुदरा बाजार में प्याज 60-70 रुपये प्रतिकिलो मिल रही है। दरअसल अधिक बारिश और सप्लाई में कमी के चलते पूरे देश में प्याज का भाव आसमान छू रहा है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में प्याज 57 रुपए प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध है। लेकिन दिल्ली में इसका खुदरा भाव 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।
मंत्रालय के मुताबिक प्याज का खुदरा भाव मुंबई में 56 रुपए, कोलकाता में 48 रुपए और चेन्नई में 34 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। वहीं, गुरुग्राम और जम्मू में प्याज 60 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है। बताया जा रहा है कि बाजार में मांग के मुकाबले प्याज की आपूर्ति बहुत कम है, जिससे प्याज की कीमतों को संभालना मुश्किल हो रहा है।
प्याज व्यापार से जुड़े कारोबारियों के अनुसार दिल्ली में रोजाना प्याज की खपत करीब 3,000 टन है, जबकि मार्केट में सिर्फ 1,000 टन प्याज ही पहुंच रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो दीपावली तक थोक भाव 65 सौ रुपए क्विंटल से आठ हजार रुपए क्विंटल पर पहुंच जाएगा। वहीं उपभोक्ताओं को यह 90-100 रुपए किलो तक मिलेगा। इसके चलते प्याज के भाव में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है।