दिल्ली सरकार निस्वार्थ सेवा करने वालों को करेगी पुरस्कृत, योग्य उम्मीदवारों से मांगे आवेदन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली सरकार निस्वार्थ सेवा करने वालों को करेगी पुरस्कृत, योग्य उम्मीदवारों से मांगे आवेदन

दिल्ली सरकार ने वीरता और निस्वार्थ सेवा के लिए लोगों को सम्मानित करने के वास्ते दिल्ली वीरता पुरस्कार

निस्वार्थ सेवा भाव से आम लोगों के लिए काम करने वालों की कोई कमी नहीं है। लेकिन उन्हें इसके लिए किसी तरह की पहचान नहीं मिलती, न ही उन्हें किसी तरह की मदद पहुंचाई जाती है। ऐसे में अब उन्हें इसका पुरस्कार देने का समय आ गया है। दिल्ली सरकार ने वीरता और निस्वार्थ सेवा के लिए लोगों को सम्मानित करने के वास्ते दिल्ली वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
दिल्ली सरकार के गृह विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, सभी क्षेत्रों के व्यक्ति पुरस्कार के लिए पात्र हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘दिल्ली सरकार ने उन लोगों को पहचानने और सम्मानित करने के वास्ते दिल्ली वीरता पुरस्कारों का गठन किया है जिन्होंने गंभीर खतरे का सामना करने के लिए अनुकरणीय साहस और बहादुरी का प्रदर्शन किया है और जिन्होंने दूसरों की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर उत्कृष्ट वीरता और निस्वार्थ सेवा के कार्य किए हैं।’’
नोटिस में कहा गया है कि पुरस्कार समिति द्वारा केवल एक सितंबर, 2019 और 31 अगस्त, 2021 के बीच की अवधि में किए गए ‘‘वीरता के कृत्यों’’ पर विचार किया जाएगा। चयनित ‘‘बहादुरी के कार्यों को गणतंत्र दिवस 2022 के एक सरकारी समारोह में मान्यता दी जायेगी और सम्मानित किया जाएगा।’’
नोटिस में कहा गया है, ‘‘योग्य आवेदक/उनके कानूनी उत्तराधिकारी/आवेदक की ओर से कोई अन्य व्यक्ति अपने आवेदन/सिफारिशें अपने संबंधित उपायुक्त (राजस्व), दिल्ली सरकार को 15 सितंबर 2021 तक जमा कर सकते हैं।’’ दिल्ली सरकार ने पिछले साल वीरता पुरस्कारों का गठन किया था। पिछले साल के परिपत्र के अनुसार, पुरस्कार एक ही श्रेणी में दिए जाते हैं और पुरस्कार पाने वाले को एक पदक, एक प्रशस्ति पत्र और दो लाख रुपये दिए जाएंगे।
इसमें कहा गया है कि प्रतिवर्ष अधिकतम 10 पुरस्कार दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।