दिल्ली सरकार को केंद्र प्रतिवर्ष देता है 15 हजार करोड़ : विजेंद्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली सरकार को केंद्र प्रतिवर्ष देता है 15 हजार करोड़ : विजेंद्र

केजरीवाल व सिसोदिया यह छिपा गए कि वर्ष 2018-19 में दिल्ली का बजट 55360 करोड़ रुपए था और

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात के दौरान उन्हें दिल्ली को केन्द्रीय आर्थिक सहायता के बारे में जानबूझकर आधी-अधूरी, भ्रामक और अपुष्ट जानकारी देकर भ्रम की स्थिति पैदा की। 
वित्त मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने यह गलत बयानी की है कि दिल्ली केंद्रीय करों में शेयर मात्र 325 करोड़ रुपए है, जबकि तथ्य यह है कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को 15 हजार करोड़ रुपए देती है। यह राशि उसके बजट का 25 प्रतिशत है। केजरीवाल व सिसोदिया यह छिपा गए कि वर्ष 2018-19 में दिल्ली का बजट 55360 करोड़ रुपए था और इसमें से 8823 करोड़ केंद्र की सहायता का था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।