बनने हैं तीन रोड ओवरब्रिज, दिल्ली सरकार नहीं दे रही है जमीन के पैसे : उदित राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बनने हैं तीन रोड ओवरब्रिज, दिल्ली सरकार नहीं दे रही है जमीन के पैसे : उदित राज

उदित राज ने दिल्ली सरकार पर उन्हीं के अंदाज में हमला बोला। गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता

नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से सांसद डाॅ. उदित राज ने दिल्ली सरकार पर उन्हीं के अंदाज में हमला बोला। गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके लोकसभा क्षेत्र में बनने वाले तीन रोड ओवरब्रिज की जमीन के लिए दिल्ली सरकार पैसे नहीं दे रही है। इसकी वजह से सभी विभागों की मंजूरी मिलने के बाद भी वह इनका कार्य शुरू नहीं करा पा रहे हैं।

उनका कहना है कि अपने लोकसभा क्षेत्र को जाम मुक्त कराने के लिए वह तीन रोड ओवरब्रिज बनवाना चाहते हैं। किराड़ी रेलवे क्रासिंग नंबर 12 सी, घेवरा क्रासिंग नंबर 18 सी और रोहिणी जोन व नरेला मंडी क्रासिंग नंबर 16 पर बनने वाले रोड ओवरब्रिज के लिए वह वर्ष 2015 से प्रयासरत हैं। कई एजेंसियों से मिलने वाली मंजूरी की वजह से मंजूरी मिलते-मिलते तीन साल का समय लग गया। उनका कहना है कि इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत 282.70 करोड़ रुपये है।

इसमें से 111.82 करोड़ रुपए जमीन अधिग्रहगण पर खर्च होने हैं। इसके लिए शहरी विकास मंत्रालय ने 177 करोड़ रुपये मंजूर भी कर लिया है। लेकिन शहरी विकास मंत्रलाय या नगर निगम के अधीन जमीन उपलब्ध कराने का कोई प्रावधान नहीं है इसलिए मुख्यमंत्री से मिलकर उन्होंने राज्य सरकार से जमीन उपलब्ध कराने का पैसा देने की मांग की।

इस पर दिल्ली सरकार का कहना है कि वो जमीन उपलब्ध कराने का पैसा तभी देंगे, जब पूरा पैसा अर्थात 282.70 करोड़ रुपये भी वही लगायें। इस पर उदित राज का कहना है कि अगर दिल्ली सरकार के पास इतना अधिक पैसा है, तो 177 करोड़ रुपये कहीं अन्य विकास कार्य में लगायें। दिल्ली में तमाम अनधिकृत कॉलोनी हैं जहां पर मुलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।