दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों में चिकित्साकर्मियों, तीमारदारों के लिए भोजन सुविधा को लेकर समिति बनाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों में चिकित्साकर्मियों, तीमारदारों के लिए भोजन सुविधा को लेकर समिति बनाई

दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में चिकित्साकर्मियों और मरीजों की देखभाल करने वालों को भोजन और जलपान उपलब्ध

दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में चिकित्साकर्मियों और मरीजों की देखभाल करने वालों को भोजन और जलपान उपलब्ध कराने के लिए चौबीसों घंटों की व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी। इस संबंध में तौर-तरीकों पर गौर करने के लिए एक समिति गठित की गई है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।  
दिल्ली सरकार ने एक समिति गठित की 
आदेश में कहा गया कि छह सदस्यीय समिति की अध्यक्षता पूर्व स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल में जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘दिल्ली सरकार के प्रत्येक अस्पताल में डॉक्टरों, सभी सहायक कर्मचारियों और मरीजों के रिश्तेदारों, तीमारदारों को भोजन और जलपान उपलब्ध कराने को लेकर चौबीसों घंटे संचालित होने वाली सुविधा का स्थान तय करने के लिए एक समिति गठित की गई है।’’  
सभी अस्पतालों में कुछ निर्धारित कदमों को लागू करना होगा 
समिति के अन्य पांच सदस्य शहर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हैं। आदेश में कहा गया है कि समिति का काम दिल्ली सरकार के तहत आने वाले सभी अस्पतालों में कुछ निर्धारित कदमों को लागू करना होगा। इसके तहत रोगी के तीमारदारों-रिश्तदारों को भोजन और जलपान प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे की सुविधा स्थापित करने के लिए 500 या अधिक बिस्तरों वाले अस्पतालों में कम से कम 1000-1500 वर्ग फुट, 500 से कम बिस्तरों वाले अस्पतालों में 800-1000 वर्ग फुट जगह की पहचान करना शामिल हैं।  
इन अस्पताल में मिलेगी सुविधा 
इसके अलावा, अस्पतालों में ‘‘डॉक्टरों और सभी सहायक कर्मचारियों के लिए भोजन और जलपान को लेकर चौबीसों घंटे की सुविधा शुरू करने के लिए अस्पतालों में कम से कम 500-800 वर्ग फुट की जगह की पहचान करना भी शामिल हैं।आदेश में कहा गया है कि समिति दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों से संपर्क कर सकती है और इन सभी अस्पतालों का दौरा भी कर सकती है ताकि ‘‘स्थान की जरूरत का आकलन किया जा सके तथा योजना के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए जल्द से जल्द एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जा सके।’’ 
वर्तमान में दिल्ली सरकार 39 अस्पताल का संचालन करती है, जिनमें लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल, लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल, गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल और बी आर आंबेडकर अस्पताल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।