अनाज मंडी हादसे के लिए दिल्ली सरकार और MCD जिम्मेदार: सुभाष चोपड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनाज मंडी हादसे के लिए दिल्ली सरकार और MCD जिम्मेदार: सुभाष चोपड़ा

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी इलाके में

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी इलाके में फैक्ट्रियों में आग हादसे के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनएमसीडी) को जिम्मेदार ठहराया है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने घटनास्थल और लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने के बाद कहा कि इस हादसे के लिए दिल्ली सरकार और एनएमसीडी जिम्मेदार हैं। 
उन्होंने कहा कि यदि वहां बेतरतीब और इधर-उधर लटक रहे बिजली के तारों को समय रहते व्यवस्थित कर दिया जाता तो यह हादसा रोका जा सकता था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी छवि चमकाने के लिए विज्ञापन पर करोड़ खर्च कर रही है लेकिन ऐसे जरूरी कार्यों की ओर उसका ध्यान नहीं है। एनएमसीडी ने भी इलाके में बुनियादी सुविधायें दुरुस्त करने पर ध्यान नहीं दिया। इस तरह के हादसे लापरवाहियों की वजह से हो रहे हैं। 

कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का मोदी पर वार, कहा- खुले आम घूम रहे हैं अपराधी, PM हैं ‘‘मौन’’

उन्होंने  केजरीवाल की ओर से मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए राहत एवं सहायता राशि की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि क्या पैसों से किसी की मौत की भरपाई की जा सकती है। चोपड़ा के साथ पूर्व मंत्री हारुन युसूफ और पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल भी थे। गौरतलब है कि सुबह अनाज मंडी इलाके में बैग फैक्ट्री में लगी आग के फैलने से 43 लोगों की दम घुटने और झुलसने से मौत हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।