Delhi: बढ़ते डेंगू के मामले पर सरकार हुई अलर्ट, मंत्री सौरभ भरद्वाज ने दिए निर्देश, घर-घर मच्छर के लार्वा की जांच होगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: बढ़ते डेंगू के मामले पर सरकार हुई अलर्ट, मंत्री सौरभ भरद्वाज ने दिए निर्देश, घर-घर मच्छर के लार्वा की जांच होगी

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले अब तेजी से बढ़ रहे है। बता दें इसको देखते हुए सरकार

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले अब तेजी से बढ़ रहे है। बता दें इसको देखते हुए सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी नगर निगमों को निर्देश देते हुए कहा कि वे मच्छरों के लार्वा के प्रजनन की जांच के लिए डेंगू नियंत्रण कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजें। बता दें कि डेंगू के 105 नए मामले सामने आए हैं जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है। 
गू मरीजों के लिए अस्पतालों में पांच प्रतिशत बेड रिजर्व किए गए- भारद्वाज
आपको बता दें सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डेंगू मरीजों के लिए अस्पतालों में पांच प्रतिशत बेड रिजर्व किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने अस्पतालों से कहा है कि वे इसके लिए खास इंतजाम करें।भारद्वाज ने कहा, ” एमसीडी, दिल्ली छावनी बोर्ड, एनडीएमसी को लार्वा की जांच के लिए घर-घर जांचकर्ता भेजने के लिए कहा गया है.” वहीं भारद्वाज ने विज्ञापन न छापे जाने को लेकर भी बयान दिया।उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि ”हम जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और जिस विज्ञापन के बारे में हमने विभाग को बताया था, वह विभाग द्वारा जानबूझकर जारी नहीं किया गया हैं। मुझे लगता है कि यह भी एक साजिश है ताकि लोगों में जागरूकता न फैले.”
 दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी नई रिपोर्ट के अनुसार
दरअसल, दिल्ली में 28 जुलाई तक मच्छऱ जनित रोग यानी डेंगू के 243 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी नई रिपोर्ट के अनुसार, 5 अगस्त तक यह संख्या बढ़कर 348 हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 जनवरी से 5 अगस्त के बीच मलेरिया के 85 मामले दर्ज किए गए हैं। जुलाई में डेंगू की संख्या 121, जून में 40 और मई में 23 थी। सभी 105 नए मामले अगस्त में ही दर्ज किए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।