दिल्ली में परिवहन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यमुना नदी में सोनिया विहार से जगतपुर तक क्रूज सेवा शुरू करने की योजना पर MoU साइन हुआ है। इस परियोजना से न केवल जल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।
दिल्ली में परिवहन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। सोनिया विहार से जगतपुर तक नाव पर्यटन और फेरी सेवा शुरू करने की योजना पर दिल्ली के विभिन्न विभागों ने समझौता (MoU) साइन किया। इस समझौते पर अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI), दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA), दिल्ली जल बोर्ड (DJB), सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग (I&FCD) और दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (DTTDC) ने हस्ताक्षर किए।
रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
यह परियोजना न केवल दिल्ली में जल परिवहन को विकसित करेगी, बल्कि पर्यटन को भी एक नया आयाम देगी। यमुना नदी के किनारे रहने वाले लोगों को इससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। यह योजना अंतर्देशीय जलमार्ग अधिनियम, 2016 के तहत घोषित राष्ट्रीय जलमार्ग-110 (NW-110) के विकास का हिस्सा है। इस परियोजना के तहत सोनिया विहार से जगतपुर तक फ्लोटिंग जेटी बनाई जाएंगी, जिससे यात्री आसानी से नाव में चढ़ और उतर सकेंगे। जेटियों के पास अन्य बुनियादी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
पर्यावरण अनुकूल होंगी नावें
इस परियोजना के तहत सौर ऊर्जा और इलेक्ट्रिक से चलने वाली नावें चलाई जाएंगी, जो प्रदूषण मुक्त होंगी। इन नावों में 20-30 यात्री सफर कर सकेंगे और इनकी गति 5-7 नॉट (knots) होगी। नावों की अधिकतम गहराई 1.2 मीटर होगी, जिससे वे नदी के उथले हिस्सों में भी आसानी से चल सकेंगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नावों में लाइफ जैकेट, आग बुझाने के उपकरण और आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, नावों की चार्जिंग के लिए नदी किनारे चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
इन विभागों को मिली जिम्मेदारियां
IWAI – नाव संचालन के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करेगा।
DDA – लास्ट माइल कनेक्टिविटी और बिजली-पानी जैसी सुविधाएं मुहैया कराएगा।
DJB – जल गुणवत्ता की निगरानी करेगा और प्रदूषण रोकने के उपाय करेगा।
I&FCD – बाढ़ सुरक्षा और जलमार्ग की मरम्मत का कार्य संभालेगा।
DTTDC – नाव पर्यटन को बढ़ावा देगा और ऑपरेटर नियुक्त करेगा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आवास पर जन मिलन समारोह आयोजित किया