दिल्ली में सात महीने में सबसे कम कोरोना वायरस संक्रमण के 384 मामले आए सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में सात महीने में सबसे कम कोरोना वायरस संक्रमण के 384 मामले आए सामने

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 384 नए मामले सामने आए जो सात महीने से भी

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 384 नए मामले सामने आए जो सात महीने से भी अधिक समय में सबसे कम हैं। इसके अलावा 12 और मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर 0.76 प्रतिशत रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6.27 लाख से अधिक हो गई है जबकि 10,597 रोगी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 424 मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण की दर 0.62 प्रतिशत थी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शनिवार को कहा था कि बीते 11 दिन में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे चली गई है, जोकि 17 मई के बाद सबसे कम है। 
राजधानी में 21 से 23 दिसंबर के बीच संक्रमण के 1,000 से कम मामले सामने आए। 21 दिसंबर को 803, 22 दिसबंर को 939 और 23 दिसंबर को 871 मामले सामने आए थे। 24 दिसंबर को हालांकि 1,063 मामले सामने आए, लेकिन 25 दिसंबर को फिर से 758 मामले सामने आए। इसके बाद 26 दिसंबर को 655, 27 दिसंबर को 757 और 28 दिसंबर को 564 मामले सामने आए। दिल्ली में 29 दिसंबर को 703, 30 दिसंबर को 677, 31 दिसंबर को 574, एक जनवरी को 585 और दो जनवरी को 494 मामले सामने आए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।