दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया है। आसिफ खान पर एमसीडी कर्मियों के साथ मारपीट के बाद मुर्गा बनाने का आरोप है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आसिफ खान कांग्रेस के पोस्टर हटाने से नाराज़ होकर बोर्ड हटाने वाले लोगों को सड़क पर मुर्गा बनाकर डंडे से पिटाई करते नजर आ रहे हैं और साथ ही वीडियो में गाली-गलौच करते हुए भी नज़र आ रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने एमसीडी अधिकारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर आज पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली नगर निगम के इंस्पेक्टर राम किशोर ने दिल्ली के शाहीनबाग थाने की पुलिस को तहरीर देकर आसिफ मोहम्मद खान की ओर से सरकारी काम में बाधा डाले जाने का आरोप लगाया था।
बड़ा भाई भाजपा में है, केरल मे गवर्नर है। छोटा भाई कांग्रस मे है, दो बार विधायक रह चुका है। अगर राजनीति में बदतमीज़ी, गालीबाजी, जहालत पर कोई आवार्ड दिया जाने लगे तो ओखला के इस पूर्व विधायक का नाम सर-ए-फेहरिस्त आएगा। @Ch_AnilKumarINC @RahulGandhi इस गालीबाज को कांग्रेस से निकालिए। pic.twitter.com/MMw98F3xmw
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) November 26, 2021
दिल्ली पुलिस ने एमसीडी इंस्पेक्टर राम किशोर की तहरीर पर कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 186/353/332/34 के तहत मामला दर्ज किया गया। आसिफ खान ओखला से दो बार विधायक रहे चुके हैं।
वीडियो के मुताबिक, आसिफ खान चार लोगों के साथ मारपीर करते हुए नजर आ रहे ही। उन्होंने उन्हें जबरदस्ती ‘मुर्गा’ बनाया। यही नहीं, लात-घूसों और डंडे से पिटाई करने के साथ गाली-गलौज भी की। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह एमसीडी कर्मियों पर लात और हाथ से हमला कर रहे हैं। इस दौरान एक कर्मी फोन पर किसी को मामले की जानकारी दे रहा है।