दिल्ली : MCD कर्मियों को मुर्गा बनाने वाले पूर्व MLA आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : MCD कर्मियों को मुर्गा बनाने वाले पूर्व MLA आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया है। आसिफ खान पर एमसीडी

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया है। आसिफ खान पर एमसीडी कर्मियों के साथ मारपीट के बाद मुर्गा बनाने का आरोप है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आसिफ खान कांग्रेस के पोस्टर हटाने से नाराज़ होकर बोर्ड हटाने वाले लोगों को सड़क पर मुर्गा बनाकर डंडे से पिटाई करते नजर आ रहे हैं और साथ ही वीडियो में गाली-गलौच करते हुए भी नज़र आ रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने एमसीडी अधिकारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर आज पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली नगर निगम के इंस्पेक्टर राम किशोर ने दिल्ली के शाहीनबाग थाने की पुलिस को तहरीर देकर आसिफ मोहम्मद खान की ओर से सरकारी काम में बाधा डाले जाने का आरोप लगाया था।


दिल्ली पुलिस ने एमसीडी इंस्पेक्टर राम किशोर की तहरीर पर कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान के खिलाफ आईपीसी की धारा  186/353/332/34 के तहत मामला दर्ज किया गया। आसिफ खान ओखला से दो बार विधायक रहे चुके हैं।

वीडियो के मुताबिक, आसिफ खान चार लोगों के साथ मारपीर करते हुए नजर आ रहे ही। उन्होंने उन्हें जबरदस्ती ‘मुर्गा’ बनाया। यही नहीं, लात-घूसों और डंडे से पिटाई करने के साथ गाली-गलौज भी की। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह एमसीडी कर्मियों पर लात और हाथ से हमला कर रहे हैं। इस दौरान एक कर्मी फोन पर किसी को मामले की जानकारी दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।