दिल्ली आग: दिल्ली पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ दर्ज किया मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली आग: दिल्ली पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ दर्ज किया मामला

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित फैक्ट्री में लगी आग के

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित फैक्ट्री में लगी आग के संबंध में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया। इस घटना में 43 श्रमिकों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री मालिक रेहान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैरइरादन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
यह मामला अपराध शाखा को सौंप दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 43 श्रमिकों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए। वही, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुआवजे का ऐलान करे हुए 10 लाख रुपये देने का वादा किया है। इसके अलावा घायलों को एक-एक लाख रुपये के मुआवजे के साथ मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा।
1575790512 kejriwal fire
दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी मोके पर पहुंचकर घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया। इसके अलावा उन्होंने घायलों को 25 हजार रुपये दिए जाने की बात भी कही। 

दिल्ली आग: अमित शाह ने घटना पर शोक किया व्यक्त, प्रभावित लोगों को तत्काल राहत मुहैया कराने का दिया निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।