दिल्ली : एयरपोर्ट में विमानों के पास पुशबैक वाहन में लगी आग, टला बड़ा हादसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : एयरपोर्ट में विमानों के पास पुशबैक वाहन में लगी आग, टला बड़ा हादसा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम को एयरपोर्ट के कार्गो बे में आग लग गई जिस पर जल्द

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम को आईजीआई एयरपोर्ट के कार्गो बे में आग लग गई जिस पर जल्द से जल्द काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में किसी की जान की हानि की खबर नहीं है। बता दें कि, यह आग विमान के नजदीक लगी थी जिसके वहां मौजूद एयरपोर्ट कर्मियों ने अफरातफरी मच गई। 

1654326691 water

शाम के समय में हुई थी घटना
खबरों के मुताबिक शुक्रवार को करीब शाम 5:30 के आसपास एयरपोर्ट के कार्गो बे में एक पुशबैक टोइंग वाहन में यह आग लग गई थी। आग लगने के बाद तुरंत दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। 
1654326634 igi 
आग पर पांच मिनट में पाया गया काबू
अधिकारियों ने बताया कि, जिस पुशबैक वाहन में आग लगी थी जिसे पर पांच मिनट के अंदर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया, किसी भी विमान को नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई घायल हुआ है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।