Delhi Fire: दिल्ली के शाहदरा में ई-रिक्शा चार्जिंग से लगी आग, बच्चों समेत 6 लोग झुलसे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Fire: दिल्ली के शाहदरा में ई-रिक्शा चार्जिंग से लगी आग, बच्चों समेत 6 लोग झुलसे

दिल्ली में ई-रिक्शा चार्जिंग से आग, बच्चे भी झुलसे

दिल्ली के शाहदरा में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे 2 बच्चों समेत 6 लोग झुलस गए। सभी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां ज्योति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली के शहादरा में एक इमारत में भीषण आग लगी है। इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर ई-रिक्शा चार्ज करते समय आग लगने के बाद 2 बच्चों समेत 6 लोगों को दम घुटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। आग की घटना में झुलसे लोगों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया है। दुर्घटना में झुलसे 6 लोगों मे से एक वर्षीय सनी है, जिसका 10 प्रतिशत झुलस गया है। घटना के समय परिवार के सदस्य उस स्थान पर सो रहे थे जहां ई-रिक्शा चार्जिंग पर लगा था।

परिवार के सभी सदस्यों के सो जाने के कारण शॉर्ट सर्किट से लगी आग का समय रहते पता नहीं चल सका और इस हादसे में छह लोग झुलस गए। दिल्ली पुलिस ने बताया कि थाना फर्श बाजार में आग लगने की सूचना 18 मई को दोपहर 3.50 बजे पीसीआर कॉल के जरिए मिली थी। सूचना मिलते ही एएसआई सतेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। एएसआई के मुताबिक आग की घटना भीम गली विश्वास नगर शाहदरा में हुई।

दंपत्ति की हालत गंभीर

घटना के वक्त सभी लोग बगल के कमरे में सो रहे थे। धुएं के कारण सभी लोग बेहोश हो गए। हादसे में 32 वर्षीय ज्योति पत्नी सनी, ज्योति पत्नी दिनेश, नैना पत्नी सुखाली, सनी पुत्र जगफूल नारायण और छह से सात साल के दो बच्चे शामिल हैं। हादसे में सिर्फ सनी 5 से 10 फीसदी झुलसा है। अन्य को कोई बाहरी चोट नहीं आई है। सभी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी का गुरु तेग बहादुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जीटीवी अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक ज्योति पत्नी सनी और ज्योति पत्नी दिनेश की हालत गंभीर है। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली में देशभक्ति की गूंज, जनकपुरी और रोहिणी में निकाली गई तिरंगा यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।