दिल्ली : अक्टूबर में चुनाव होने की आशंका : सौरभ भारद्वाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : अक्टूबर में चुनाव होने की आशंका : सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि ऐसी चर्चाएं तेज हो रही हैं कि चुनाव

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने अब नये सिरे से चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल खड़े किये हैं। इस बार पार्टी ने आयोग को घेरते हुए दिल्ली में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराने की आशंका व्यक्त की है। आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि ऐसी चर्चाएं तेज हो रही हैं कि चुनाव आयोग दिल्ली में विधानसभा के चुनाव अन्य राज्यों के साथ अक्टूबर में करा सकता है। 
इस सीधा मतलब है कि दिल्ली में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से चार माह पहले ही चुनाव होने की आशंका बढ़ गई है। भारद्वाज ने सवाल पूछा कि क्या चुनाव आयोग ऐसा कर सकता है? उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि क्या चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल घटाकर करके दोबारा चुनाव करवा सकता है?
आप को भाजपा का करारा जवाब 
दिल्ली में विधानसभा के चुनाव समय से पहले अक्टूबर में कराये जाने की आम आदमी पार्टी (आप) की शंका पर भाजपा ने पलटवार किया है। दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने ट्वीट कर कहा कि आप के विधायक सौरभ भारद्वाज का विधानसभा चुनाव को लेकर की गई अटकल बाजी भरा ट्वीट केवल अपनी राजनीतिक भड़ास निकालने और खबरों में बने रहने का प्रयास है। 
भारद्वाज के ट्वीट के जवाब में प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है इसी भड़ास की नाकारात्मक राजनीति के कारण है आप ने दिल्ली में 2015 से 2019 के मध्य राजनीतिक भूमि पूरी तरह खो दी है। ऐसे में बेहतर होगा की अरविंद केजरीवाल सरकार जनता के कामों पर ध्यान दें अन्यथा फरवरी 2020 में उनकी पार्टी की राजनीतिक क्षितिज से गायब हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।