दिल्ली : मोती नगर में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या, भाई की हालत गंभीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : मोती नगर में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या, भाई की हालत गंभीर

उनकी पहचान मोहम्मद आलम और जहांगीर खान के तौर पर हुई। पुलिस के मुताबिक, धुव्र राज त्यागी परिवार

राजधानी दिल्ली में अपराधी बेखौफ और उनके हौसले बुलंद है। मोती नगर एरिया के बसई दारापुर में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता की सरेआम चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान धुव्र राज त्यागी (51) के तौर पर हुई है। इस पूरे मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 4 लोगों को पकड़ा है।

उनकी पहचान मोहम्मद आलम और जहांगीर खान के तौर पर हुई। पुलिस के मुताबिक, धुव्र राज त्यागी परिवार के साथ बसई दारापुर इलाके में रहते थे। बीती रात वह बेटी और बेटे के साथ जा रहे थे। गली में खड़े लोगों से रास्ता मांगने के पीछे उनका झगड़ा हो गया। मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण आसपास के इलाके में तनाव का माहौल है। वहां पुलिसबल तैनात किया गया है।

मृतक के भाई ने बताया, “मेरा भाई अपनी बेटी के साथ अस्पताल से लौट रहा था। तभी चार से पांच लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। हमारी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने और भद्दे कमेंट्स करने की कोशिश की। इसके बाद भाई बेटी को घर छोड़कर उनके पास गया तो उन्होंने हमला कर दिया। इस हमले में आरोपियों के परिवार वालों ने भी मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।