दिल्ली के शिक्षा मंत्री पर लगे आरोप अभी तक नहीं हट पाए है। बता दें आबकारी निति को लेकर अभी तक सीबीआई जांच जारी है और इस जांच में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अभी तक राहत नहीं मिली है। ऐसे ही अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दिल्ली शराब नीति मामले में रविवार को पूछताछ के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बुलाया गया था, लेकिन सिसोदिया ने सीबीआई से समय बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि दिल्ली के वित्त मंत्री होने के नाते उनका बजट तैयार करना बहुत जरूरी है।
मनीष सिसोदिया की CBI को लिखी चिट्ठी
वह फरवरी के अंत तक सीबीआई कार्यालय जा सकेंगे जब भी उन्हें सीबीआई बुलाएगी। इतना ही नहीं उनका कहना है कि उन्होंने हमेशा एजेंसियों का सहयोग किया है। सूत्रों के अनुसार मनीष सिसोदिया ने बताया है कि उन्हें एक दिन पहले 18 फरवरी को सीबीआई ने शराब नीति की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था इस पर सिसोदिया ने सीबीआई से अनुरोध किया है कि दिल्ली का वित्त मंत्री होने के नाते इस समय उनके लिए एक-एक दिन गंभीर हैं।
वे दिल्ली के बजट को फाइनल करने में जुटे हैं। सिसोदिया ने आगे कहा कि वे 24 घंटे लगकर दिल्ली का बजट फरवरी के अंत तक फाइनल कर रहे हैं। जिससे कि केंद्र सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजा जा सके केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद ही दिल्ली विधानसभा में बजट पेश होता है. फरवरी का आखिरी हफ्ता होने के कारण एक-एक दिन गंभीर है। देखा जाए तो मनीष सिसोदिया हमेशा सीबीआई जांच में सहयोग देते आए है परन्तु अब बजट के चलते मनीष सिसोदिया ने वक्त मांगा है।