Delhi Excise Policy : CBI दफ्तर में मनीष सिसोदिया से पूछताछ जारी, बीजेपी पर लगाया फंसाने का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi excise policy : CBI दफ्तर में मनीष सिसोदिया से पूछताछ जारी, बीजेपी पर लगाया फंसाने का आरोप

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज सीबीआई मुख्यालय पहुंच गए हैं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री कड़क चाल के साथ

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज सीबीआई मुख्यालय पहुंच गए हैं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री कड़क चाल के साथ चेहरे पर मुस्कान लिए हुए थे। CBI आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। आबकारी नीति घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री को मुख्य आरोपी पाया गया है। 
सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना 
CBI द्वारा बीते दिन भेजे गए समन के बाद आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है। सिसोदिया के खिलाफ CBI की पूछताछ को लेकर आप कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन जारी है। सीबीआई हेडक्वार्टर के लिए रवाना होने से पहले सिसोदिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि “मेरे जेल जाने पर अफसोस मत करना… गर्व करना” इसके साथ ही उन्होने कहा, बीजेपी मुझे फंसा रही है। इन्हे कोई सबूत नहीं मिला। सीबीआई वाले मेरे गाँव तक गए थे। वहां भी कुछ नहीं मिला था। मुझे पता है कि मैं गिरफ्तार हो सकता हूं, लेकिन मैं डरा नहीं। ये मुझे जेल में डालना चाहते है। ताकि हम गुजरात चुनाव नहीं जीते।’
इसी के साथ सिसोदिया ने सीबीआई दफ्तर जाते हुए जनता से कहा, ‘मैं गुजरात गया था। वहां की जनता बीजेपी से परेशान है। वो चाहते है कि हम दिल्ली मॉडल की स्कूल और अस्पताल वहां भी बनाए। 
…जश्ने भ्रष्टचार AAP पर हमलावर BJP
वहीं बीजेपी भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर ले रही है। बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मैं मनीष जी से पूछना चाहता हूं कि आप वही पार्टी हैं जिसने अन्ना हजारे जी को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था और आपने प्रतिज्ञा ली थी कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थे आज वही सबसे कट्टर बेईमान पार्टी बनकर उभरी है। 
उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया एक खुले कार में अपने समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए निकले हैं ऐसा लग रहा है कि मानों कोई किला फतह कर वापस आ रहा है। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्ने भ्रष्टचार है।
CBI ने तैयार की सवालों की लंबी लिस्ट
आबकारी नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया से कई बार पूछताछ की जा चुकी है। उन्हें बीते दिन सीबीआई द्वारा समन भेजा गया था। CBI ने सिसोदिया से सवाल पूछने के लिए लंबी लिस्ट तैयार कर ली है। दरअसल, नई शराब नीति को लेकर दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी। 
सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया पर नियमों को नजरअंदाज कर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। इस मामले में बीजेपी ने केजरीवाल पर नए टेंडर के बाद गलत तरीके से शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ माफ करने के आरोप लगाए थे। इस बेहद ही गंभीर मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली, महाराष्ट्र, समेत 6 राज्यों में छापेमारी भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।