दिल्ली के रोहिणी जिला एएटीएस (एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड) की टीम ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए बुधवार रात मुठभेड़ के बाद बेगमपुर इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना पर एक जाल बिछाया और आरोपियों को रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की, जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी। दोनों घायल और एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अवैध हथियारों के साथ एक चोरी की कार भी बरामद हुई है।
🚔दिल्ली पुलिस @dcprohinidelhi की AATS स्टाफ की टीम ने मुठभेड़ के बाद 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार
🚨पुलिस टीम ने ख़ुफ़िया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए बेगमपुर इलाके में हेलीपैड पंसाली रोड पर जाल बिछाया
🚔पुलिस द्वारा रोके जाने पर अपराधियों ने… pic.twitter.com/BNJTu3yTFm
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 20, 2025
दिल्ली पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी गोविंद उर्फ कोहली इससे पहले 70 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल था। वह शालीमार बाग थाना और राजेंद्र नगर थाने के दो मामलों में वांछित था। दूसरा आरोपी कृष्णा उर्फ किन्हा पहले 23 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल था। साथ ही दाऊद उर्फ समीर पर पहले से 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और एक काली क्रेटा कार बरामद की है।
मुठभेड़ में दो आरोपियों को लगी गोली
एडिशनल डीसीपी विष्णु कुमार ने गुरुवार को बताया, रोहिणी जिले की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड टीम ने बेगमपुर में मुठभेड़ के बाद देर रात तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली लगी है। कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी गोविंदा पर 70 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में दिल्ली के शालीमार बाग और राजेंद्र नगर में चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। इनके पास से एक कार और दो पिस्तौल बरामद की गई हैं। कार की नंबर प्लेट भी फर्जी है। उन्होंने बताया कि रोहिणी एएटीएस टीम को बुधवार रात तीन अपराधियों गोविंदा, कृष्णा और दाऊद के बेगमपुर इलाके में घूमने की सूचना मिली थी। टीम ने जाल बिछाया और जब उन्हें रुकने का आदेश दिया गया, तो रुकने की बजाय उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं।