Delhi: तकनीकी खराबी के कारण अमृतसर जा रहे विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग,सभी यात्री सुरक्षित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: तकनीकी खराबी के कारण अमृतसर जा रहे विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग,सभी यात्री सुरक्षित

पश्चिमी दिल्ली में पालम इलाके में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पंजाब के अमृतसर जा रहे

पश्चिमी दिल्ली में पालम इलाके में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पंजाब के अमृतसर जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का मामला सामने आया है। यह विमान एयर विस्तारा का था और इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, एयर विस्तारा के इस विमान में हाइड्रोलिक ब्रेक काम नहीं करने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 146 यात्री सवार थे, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। 
दरअसल, जानकारी मिली है कि फ्लाइट के उड़ने के बाद पायलट को इसमें कोई दिक्कत महसूस हुई थी। इसके बाद पायलट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात की। फिर इमरजेंसी अलार्म भी बजाया गया, जिससे पुलिस, फायर ब्रिगेड अलर्ट मोड पर आ गईं। इसके बाद में Air Vistara के प्लेन को IGI के टर्मिनल 2 के 28वें नंबर के रनवे पर उतारा गया। वहीं, सीनियर अधिकारियों के अनुसार उनको गुरुवार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर एक विमान की आपातकालीन लैंडिंग के बारे में जानकारी मिली थी। वहीं फायर ब्रिगेड ने बताया कि उनको कॉल मिलने के बाद IGI पर 6 फायर ब्रिगेड भेजी गई थी।
पायलट की सूझबूझ के चलते बची यात्रियों की जान
बता दें कि फ्लाइट में 28 क्रू मेंबर समेत 146 यात्री सवार थी। इस दौरान फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते सबकी जान खतरे में पड़ गई थी। जहां पर पायलट की सूझबूझ के चलते सबकी जान बच गई। फिलहाल फ्लाइट की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
एसिडिटी ने कराई दिल्ली-बेंगलुरू फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि बीते साल ऐसा ही एक मामला दिल्ली से बेंगलुरू रही एक फ्लाइट में आ गया था। जहां पर 25 साल की युवती को सीने में दर्द के बाद हड़कंप मच गया। उसने क्रू मेंबर्स से सीने में दर्द और सांस लेने में समस्या होने की शिकायत की। इसके बाद पायलट ने दिल्ली से बेंगलुरू जा रही फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया और मेडिकल इमरजेंसीके लिए प्लेन को इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारा गया। हालांकि, महिला को जब अस्पताल ले जाया गया तो जांच में पता चला कि उसे गैस और ‘एसिडिटी’ की मामूली समस्या थी। इस दौरान करीब एक घंटे तक फ्लाइट और एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।