Delhi Electrocution Death: दिल्ली में शिक्षिका के बाद फिर हुई एक शख्स की करंट से मौत, मामले की जांच शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Electrocution Death: दिल्ली में शिक्षिका के बाद फिर हुई एक शख्स की करंट से मौत, मामले की जांच शुरू

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में एक शिक्षिका की एक करंट से मौत हो गई थी।अब

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में एक शिक्षिका की एक करंट से मौत हो गई थी।अब रविवार को एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। इस मामले में दिल्ली में फिर सरकारी लापरवाही से एक शख्स की करंट लगने से मौत की सूचना है। यह घटना रविवार की है।आज की घटना में 18 साल के एक शख्स की लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में करंट लगने से मौत की है। 
घटना स्थल पर एफएसएल एवं क्राइम टीम पहुंच गई
दरअसल, एलएनजेपी अस्पताल में नई बिल्डिंग बन रही है। बिल्डिंग के बेसमेंट में बारिश की वजह से पानी भरा हुआ था। पानी में बिजली के तार खुले थे, जिसकी वजह से करंट आ रहा था। उसी की चपेट में आने के आद 18 साल के शख्स की मौत हुई है। दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। 
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में एक इमारत के निर्माण में लगे सुजीत कुमार नाम के एक मजदूर की रविवार को बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना स्थल पर एफएसएल एवं क्राइम टीम पहुंच गई है। दोनों टीमें मौके का मुआयना कर रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है। 
 उत्तरी दिल्ली के किशन गंज स्थित रेलवे क्वार्टर में रहते हैं
दरअसल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दो दिन पहले बिजली का करंट लगने से शिक्षिका साक्षी आहूजा की मौत हुई थी। उस मामले में रेलवे थाना पुलिस ने भारतीय रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर भारत भूषण से कई घंटे तक पूछताछ की थी। रेलवे पुलिस ने बाद में उन्हें छोड़ दिया था। उनसे दोबारा भी पूछताछ की जाएगी। जांच अधिकारी के मुताबिक इंजीनियर भारत भूषण उत्तरी दिल्ली के किशन गंज स्थित रेलवे क्वार्टर में रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।