Delhi Election: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। राहुल गांधी दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे और कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। इससे पहले राहुल गांधी 13 जनवरी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रैली कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में राहुल की रैली, पब्लिक मीटिंग, रोड शो हो सकते हैं, इसके अलावा प्रियंका गांधी के भी कई प्रोग्राम की प्लानिंग की जा रही है।
दिल्ली में राहुल गांधी की रैलियां
बात दें, मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेंद्र नाथ ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार से लगातार तीन दिन 22, 23 और 24 जनवरी को दिल्ली में जनसभाओं को संबोधित करंगे। उन्होंने बताया कि राहुल सदर बाजार विधानसभा के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के नजदीक 22 जनवरी को शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। 23 जनवरी को शाम 5 बजे मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में और 24 जनवरी शाम 5 बजे मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित करेंगे।
मादीपुर में राहुल गांधी की जनसभा
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, राहुल गांधी की सेहत के चलते बुधवार को दिल्ली के सदर बाजार में आयोजित जनसभा में डॉक्टर की हिदायत के बाद वह वहां नहीं पहुंच पाए। 23 जनवरी को शाम 5 बजे मुस्तफाबाद विधानसभा में जनसभा रखी गई थी। राहुल गांधी की सेहत को ध्यान में रखते हुए, चिकित्सकों की सलाह के पश्चात जनसभा को निरस्त किया जा रहा है। 24 जनवरी, 2025 को शाम 5 बजे मादीपुर विधानसभा में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे।