Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक पार्टियों के द्वारा जनता को लुभाने के लिए चुनावी वादे किए जा रहे हैं। कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की। इस योजना के तहत कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा। कांग्रेस इस गारंटी को लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच में जाने वाली है। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की यह दूसरी चुनावी घोषणा है। कांग्रेस ने इससे पहले ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की थी। इस योजना के तहत दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा किया गया है।
दिल्ली कांग्रेस ने ‘जीवन रक्षा योजना’ को अपने मेनिफेस्टो में शामिल करने का निर्णय लिया है।
जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
हमने राजस्थान में भी ऐसी ही योजना शुरू की, जिसमें प्रदेश के लोगों को 25 लाख रुपए तक का फ्री इलाज दिया।
उस योजना की खासियत… pic.twitter.com/AKuOJc0ZvE
— Congress (@INCIndia) January 8, 2025
कांग्रेस की जीवन रक्षा योजना
राजनीति के गलियारों में यह चर्चा है कि कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ और ‘जीवन रक्षा योजना’ लॉन्च कर मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की यह दोनों योजना सीधे तौर पर केजरीवाल की उन दो योजनाओं को टक्कर दे सकती हैं, जो आम आदमी पार्टी ने हाल ही में दिल्ली के लोगों के लिए लॉन्च की थी। ‘संजीवनी योजना’ और ‘महिला सम्मान योजना’।केजरीवाल ने इन दोनों योजनाओं के तहत जहां महिलाओं को सम्मान राशि के तौर पर प्रतिमाह 2100 रुपये देने का ऐलान किया, तो वहीं दूसरी योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा का वादा किया था।
‘जीवन रक्षा योजना’ दिल्लीवासियों को उनके जीवन की सुरक्षा का भरोसा देगी।
दिल्ली की हवा में जहर है, पानी दूषित है, खाने में मिलावट है। इस कारण दिल्ली को गंभीर बीमारियों ने जकड़ लिया है। जब भी जनता को उसकी जरूरत होती है, तो केंद्र और दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से… pic.twitter.com/TMCbDDrC7O
— Congress (@INCIndia) January 8, 2025
8 फरवरी को नतीजे होंगे घोषित
कांग्रेस की ‘जीवन रक्षा योजना’ और ‘प्यारी दीदी योजना’ से जनता खुद को कितना कनेक्ट कर पाती है, यह तो अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम बता देंगे। लेकिन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का दावा है कि कांग्रेस हर एक दिल्लीवासी को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसके लिए कांग्रेस दिल्लीवासियों के लिए जीवन रक्षा योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा दिया जाएगा। कांग्रेस का यह कदम दिल्ली को स्वास्थ्य सुरक्षा की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा मंगलवार को हुई। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा।