दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। इसी बीच बीजेपी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए धुंआधार प्रचार करेंगे। सीएम योगी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी में कुल कुल 14 सभाएं करेंगे। बीजेपी के लिए योगी की ये रैलियां काफी अहम मानी जा रही है। अपने अक्रामक अंदाज के लिए जाने जाने वाले योगी न सिर्फ पार्टी योजनाओं और कामों को जनता के सामने रखेंगे बल्कि वो कांग्रेस और सूबे की मौजूदा सरकार आम आदमी पार्टी पर तीखे हमले भी करेंगे।
दिल्ली चुनाव में सीएम योगी की कुल 14 सभाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली में चार दिन में 14 सभाएं करेंगे और पूर्वांचली, उत्तराखंडी और कोर हिंदुत्व मतदाताओं को साधने का काम करेंगे। योगी एक दिन में तीन से चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। ये सभाएं 23 से शुरू होकर 1 फरवरी तक चलेंगी। 23 जनवरी यानी गुरुवार को किराड़ी, जनकपुरी और उत्तम नगर योगी की रैलियां होंगी। इसके साथ ही 28 जनवरी को दिल्ली के मुस्तफाबाद, घोंडा, शाहदरा और पटपड़गंज में वो जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 30 जनवरी को महरौली, आरके पुरम, राजेंद्र नगर और छत्तरपुर में उनकी चुनावी सभाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं 1 फरवरी को पालम, बिजवासन, द्वारका में योगी की जनसभाएं होगी। सीएम योगी दिल्ली में बीजेपी के लिए प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
दिल्ली चुनाव की जीत में जुटी भाजपा
माना जा रहा रहा है कि सीएम योगी यूपी से आने वाले मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं। इस बार बीजेपी सत्ता में वापसी की पुरजोर कोशिश कर रही है। पार्टी किसी भी हाल में ये मौका गंवाना नहीं चाहती। यही वजह है कि बीजेपी ने झुग्गी बस्तियों से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं को अपने पाले में करने की रणनीति बनाई है। पार्टी ने अपने संकल्प पत्र के पहले भाग में महिलाओं के लिए कई वादे किए। वहीं जल्द ही संकल्प पत्र का दूसरा भाग भी जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसमें युवाओं और छात्रों के लिए कई घोषणाएं की जा सकती हैं।