दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। दिल्ली बीजेपी अपने संकल्प पत्र को तीन पार्ट में जारी करेंगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह आज तीसरा संकल्प पत्र जारी करेंगे। पहले संकल्प पत्र जेपी नड्डा ने जारी किया था जिसमें महिलाओं पर फोकस किया गया था। दूसरा संकल्प पत्र अनुराग ठाकुर ने जारी किया था जिसमें बिजली और पानी पर फोकस किया जा सकता है। आज गृह मंत्री अमित शाह तीसरा संकल्प पत्र जारी करेंगे।
पार्टियों की अलग-2 घोषणाएं
वहीं, दिल्ली चुनाव के लिए तीनों ही प्रमुख पार्टियों आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने के लिए अलग-अलग घोषणाएं कर रही हैं। पार्टियों को भी ऐसा लगता है कि एक साथ घोषणा कर देने से जनता के बीच में कम प्रचार का मौका मिलेगा। कई किस्तों में अलग-अलग घोषणाएं करने से जनता को वायदों पर अमल करने का भी मौका मिलेगा और उनका प्रचार प्रसार भी पार्टी ज्यादा कर पाएगी।
जेपी नड्डा ने जारी किया था संकल्प पत्र का पहला भाग
17 जनवरी को भाजपा प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी करते हुए महिलाओं के लिए 2500 प्रति माह महिला समृद्धि योजना के रूप में देने, बुजुर्गों के लिए 10 लाख रुपए का हेल्थ कवर देने और दिल्ली सरकार द्वारा बिजली पानी पर सब्सिडी जैसी योजनाओं को जारी रखने का ऐलान किया था। साथ ही नड्डा ने गर्भवती महिलाओं के लिए ₹21000 की आर्थिक सहायता और 6 पोषण किट देने की भी घोषणा की थी।
अनुराग ठाकुर ने जारी किया था संकल्प पत्र का दूसरा भाग
अनुराग ठाकुर द्वारा जारी किए गए दूसरे संकल्प पत्र भाग 2 में गरीब वर्ग के बच्चों के लिए केजी से पीजी तक की मुफ्त शिक्षा, ऑटो ड्राइवर के लिए कल्याण बोर्ड की स्थापना और उनके लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने और वाहन बीमा रियायती दरों पर देने की घोषणा की गई थी। अब संकल्प पत्र भाग 3 के रूप में भाजपा द्वारा अपना कंप्लीट संकल्प पत्र दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया जाएगा।