राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिन बाद फिर दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन पर शनिवार सुबह कुछ तकनीकी कारणों से सेवाएं बाधित हुईं। यह मार्ग दिल्ली में कश्मीरी गेट और हरियाणा में बल्लभगढ़ को जोड़ता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी ) ने ट्वीट किया, वायलेट लाइन की सूचना। कश्मीरी गेट और राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) के बीच सेवा में विलंब। अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य।”
Normal services have resumed. https://t.co/FaBqmIhNkq
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) June 11, 2022
इस संबंध में डीएमआरसी की ओर से आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है। मेट्रो से नियमित तौर पर यात्रा करने वाले अधिकतर लोगों ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें काफी समय तक ट्रेन के लिए इंतजार करना पड़ा। बता दें कि, इससे पहले गुरुवार को ब्लू लाईन की सेवाएं तकनीकी खराबी के कारण बाधित हुई थी।
ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 और उत्तर प्रदेश में नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तथा गाजियाबाद में वैशाली को जोड़ती है।