Delhi: दिल्ली के कई इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई, भीषण गर्मी में पानी की किल्लत
Girl in a jacket

दिल्ली के कई इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई, भीषण गर्मी में पानी की किल्लत

Delhi

Delhi: एक और दिल्ली में जनता भीषण गर्मी से बेहाल हैं, तो दूसरी तरफ पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। बता दें,  दिल्ली के मुखर्जी नगर मंगोलपुरी व रोहिणी में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। इस भीषण गर्मी में पेयजल की किल्लत से लोग परेशान हैं।

Highlights

  • भीशण गर्मी से बेहाल है जनता
  • दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत
  • कई क्षेत्रों में गंदे पानी की आपूर्ति

गर्मी से बेहाल है जनता

बाहरी दिल्ली के कई क्षेत्रों में गंदे पानी की आपूर्ति से स्थानीय लोग खासे परेशान हैं। लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में भी साफ पानी नसीब नहीं हो रहा है। गंदे पानी की आपूर्ति होने से वह अपना घरेलू कामकाज तक नहीं कर पा रहे हैं।

delhi2 12

कई इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई

क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत कर, साफ पानी की आपूर्ति को लेकर कई बार दिल्ली जलबोर्ड के संबंधित कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से समस्या बनी हुई है। इस समस्या को लेकर दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। कुछ जगहों पर क्षतिग्रस्त लाइन होनी की जानकारी मिली है, जल्द ही इन लाइनों की मरम्मत करा दी जाएगी।

delhi3 12

बाहर से पापी खरादने पर मजबूर

मुखर्जी नगर में रहने वाले निवेशी ने बताया कि कई जगहों पर गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। पानी इतना गंदा आ रहा है कि इस पानी का उपयोग न तो नहाने में ही कर पा रहे हैं और नहीं घरेलू कामकाज में ही। मजबूरन पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ रहा है।

delhi4 10

इसकी शिकायत भी की गई है, लेकिन कोई ठोस समाधान न होने से समस्या बनी हुई है। वहीं, मंगोलपुरी स्थित क्यू ब्लाक में भी पिछले कई दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। स्थानीय निवासी विकास ने बताया कि पेयजल पानी सिर्फ नाम का रह गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।