दिल्ली : किराने की दुकान का डिजिटल बोर्ड हैक, दिखने लगे अश्लील विज्ञापन, DCW अध्यक्ष ने जताया विरोध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : किराने की दुकान का डिजिटल बोर्ड हैक, दिखने लगे अश्लील विज्ञापन, DCW अध्यक्ष ने जताया विरोध

दिल्ली में किराने की एक दुकान का एक ‘डिजिटल’ विज्ञापन बोर्ड कथित तौर पर हैक कर लिया गया,

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किराने की एक दुकान का एक ‘डिजिटल’ विज्ञापन बोर्ड कथित तौर पर हैक कर लिया गया, जिसके बाद उस पर अश्लील विज्ञापन दिखने लगे। दुकान के प्रबंधक ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इससे कुछ घंटे पहले, दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर दुकान का विज्ञापन साझा करने वाले ट्वीट के जवाब में लिखा था, शर्मनाक ! दिल्ली के स्पा में ‘सैक्स रैकेट’ इतना बढ़ गया है कि स्पा वाले धड़ल्ले से ये धंधा चला रहे हैं। दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस का स्पा केंद्रों को बिल्कुल डर नहीं है। न सिर्फ ये स्पा तुरंत बंद करवाना चाहिए बल्कि स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए।  यह विज्ञापन पश्चिम विहार स्थित एक दुकान का था।
1649404149 tweet maliwal
दुकान के मालिक ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

दुकान के मालिक ने पुलिस में शिकायत की कि, उसके एलईडी बोर्ड को हैक कर लिया गया है और उसके बाद ही ‘स्पा’ से संबंधित यह विज्ञापन इस पर चलने लगा। मामले को स्पष्ट करते हुए दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने ट्वीट किया, ट्विटर पर जिस दुकान का वीडियो साझा किया गया है, वह स्पा नहीं है। यह एक किराने की दुकान है और ऐसी कोई गतिविधि वहां नही होती।

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मामला
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पश्चिम विहार वेस्ट थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 292(2) (ए) (अश्लील सामग्रेी बेचने), 292(2) (डी) (अश्लील सामग्री का विज्ञापन) और 294 (अश्लील गतिविधियां) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।