दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने वाले रसोईघर का किया उद्घाटन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने वाले रसोईघर का किया उद्घाटन

मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों में 21 हजार बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों में 21 हजार बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए स्विट्जरलैंड की विद्युत उपकरण निर्माता कंपनी एबीबी इंडिया द्वारा समर्थित एक नये केंद्रीयकृत रसोईघर का मंगलवार को उद्घाटन किया। 
1577192633 ms1
एबीबी इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली के मोहन सहकारी औद्योगिक क्षेत्र में अक्षय पात्र फाउंडेशन के एक नये केंद्रीयकृत रसोईघर का उद्धाटन किया।’’ बयान के अनुसार एबीबी इंडिया द्वारा प्रायोजित इस रसोई की आसपास के विभिन्न सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन के जरिये छात्रों के पोषण की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता है। 
1577192683 ms2
शुरूआत में राष्ट्रीय राजधानी में इसमें 24 सरकारी स्कूलों के 21 हजार से अधिक बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाया जायेगा और फिर धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जायेगा। 
मोहन सहकारी रसोईघर देश में अक्षय पात्र फाउंडेशन का 51वां रसोईघर होगा। अक्षय पात्र मोहन सहकारी औद्योगिक क्षेत्र, जहांगीर पुरी और समयपुर बादली में एक जनवरी, 2020 से काम शुरू करेगा और इन तीन रसोईघरों के जरिये राष्ट्रीय राजधानी में 134 स्कूलों में 64,179 बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।