Delhi: 25 से 28 दिसंबर तक दिल्ली में घने कोहरे के आसार, मौसम विभाग का अनुमान Delhi: Dense Fog Likely In Delhi From 25 To 28 December, Estimates Of Meteorological Department
Girl in a jacket

Delhi: 25 से 28 दिसंबर तक दिल्ली में घने कोहरे के आसार, मौसम विभाग का अनुमान

Delhi में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम में सामान्य है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। IMD ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है, वहीं सुबह हल्का कोहरा रहा। IMD ने 25 से 28 दिसंबर तक घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है। इसने कहा कि 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा और न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।

  • दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा
  • IMD ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है
  • IMD ने 25 से 28 दिसंबर तक घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है
  • IMD ने कहा कि 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा

गंभीर श्रेणी में दर्ज AQI

ll 2

IMD के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष Humidity 95 प्रतिशत रही। सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 417 था जो गंभीर की श्रेणी में आता है। वहीं 23 दिसंबर को शाम चार बजे AQI 450 दर्ज किया गया था। शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।