राजधानी मे बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ की स्थिति अभी भी टली नहीं है। बता दें जिसकी वजह से दिल्ली में बीमारियां बढ़ती जा रही है। ऐसे ही राजधानी में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और संक्रामक बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सूत्रों के अनुसार इस बीच राजधानी पर एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। देखा जाए तो दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक ऐसी रिपोर्ट आई है जो चौंकाने वाली है।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें यमुना का जलस्तर बढ़ने और जलभराव के बाद दिल्ली में टाइफाइड के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की खबरें आई हैं। इसका सबसे ज्यादा असर युवाओं और बच्चों पर देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों की मानें तो उनकी सलाह है कि डेंगू-मलेरिया के साथ-साथ टाइफाइड को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है। दिल्ली के मशहूर मणिपाल हॉस्पिटल की एचओडी डॉ. चारू गोयल ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा, ‘अस्पताल में डेंगू मलेरिया के आने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इस समय सबसे ज्यादा टाइफाइड के मरीज आ रहे हैं. बच्चों और युवाओं में इनकी संख्या अधिक देखी जा रही है। दूषित पानी और बाहरी खान-पान के कारण लोग आसानी से टाइफाइड का शिकार हो रहे हैं।