Delhi: वाहनों पर ब्रेक के बाद दिल्ली की हवा हुई साफ, 9 सितंबर को AQI महज 54 किया गया दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: वाहनों पर ब्रेक के बाद दिल्ली की हवा हुई साफ, 9 सितंबर को AQI महज 54 किया गया दर्ज

काफी समय बाद राजधानी दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। बता दें वायु प्रदूषण

काफी समय बाद राजधानी दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। बता दें वायु प्रदूषण स्तर गिरकर इस साल सबसे कम हो गया है। इससे पहले प्रदूषण विभाग ने 29 जुलाई 2023 को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सबसे कम 59 एक्यूआई (AQI) दर्ज किया था। सीपीसीबी के मुताबिक, प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर पर कम होने के पीछे कई वजह हैं। इनमें ​जी20 सम्मेलन के दौरान वाहनों का परिचालन दिल्ली में बहुत कम होना और पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश जारी रहना प्रमुख कारणों में शामिल हैं। 
एनसीआर में भी प्रदूषण के स्तर में सुधार की सूचना
दरअसल, शनिवार यानी 9 सितंबर को दिल्ली में एक्यूआई महज 54 दर्ज किया गया। यह जनवरी से 9 सितंबर 2023 के बीच सबसे कम एक्यूआई है।इससे पहले 29 जुलाई को एक्यूआई 59 था।यानि एक दिन पहले दिल्ली की हवा को सबसे साफ पाया गया।दिल्ली के अलावा, एनसीआर में भी प्रदूषण के स्तर में सुधार की सूचना है। 
 दिल्ली में एक्यूआई तक 1 से 50 के बीच रहे 
आपको बता दें सीपीसीबी दिल्ली के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 54 रहा। अगर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की बात करें तो न्यू मोती बाग का एक्यूआई 22, डीटीयू का एक्यूआई 37, आईटीओ का 49, सीरीफोर्ट का 39, मंदिर मार्ग का 34, मथुरा रोड का 35, टी-3 का 40, आरके पुरम का 43, जेएलएनयू का 30, सेक्टर-8 द्वारका का 39, डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज का 35, अशोक विहार का 40, फेज-2 ओखला का 47, बवाना का 47, अरबिंदो मार्ग का 37, पूसा का 35, मुंडका का 42, जहांगीरपुरी का 40, रोहिणी का 39, विवेक विहार का 42 और नजफगढ़ का एक्यूआई सिर्फ 26 दर्ज किया गया। दिल्ली में एक्यूआई तक 1 से 50 के बीच रहे तो उसे सबसे साफ हवा माना जाता है। 
जी20 सम्मलेन की वजह से हैवी वाहनों के प्रवेश पर रोक
दरअसल, दिल्ली में जी20 सम्मलेन की वजह से हैवी वाहनों के प्रवेश पर रोक है। दिल्ली प्रदूषण विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक इस समय प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए कई टीमें राजधानी में काम कर रही हैं। नई दिल्ली में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। दिल्ली के अन्य हिस्सों पर पहले की तुलना में दैनिक गतिविधियां बहुत कम है। विगत तीन दिनों से दिल्ली में बारिश भी लगातार हो रही है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार कल भी बारिश होने की उम्मीद है। जी20 सम्मेलन की वजह से न तो सड़कों पर जाम है, न ही बेलगाम गाड़ियां सड़कों पर दिखाई देती हैं। मेट्रो में भी पहले की तुलना में भीड़भाड़ कम हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।