Delhi: दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, सरकार ने निर्माण कार्यों पर लगाई रोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, सरकार ने निर्माण कार्यों पर लगाई रोक

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बीच केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने रविवार

राजधानी में दिवाली के जाने के बाद से ही हवा में बदलाव देखनों को मिल जाता है। वायु गुणवत्ता पहले की स्थिति में इतनी खराब हो जाती है कि सांस लेना भी भारी पड़ जाता है। पिछले कुछ दिन पहले जब दिल्ली की हवा में सुधार हुआ तो सरकार ने पांबदियो में डील दे दी है, लेकिन दोबार ऐसी स्थिति को बरकरार देखते हुए सीनियर अधिकारियों ने चरणबद्ध तरीकें से निर्माण कार्यो पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। 
Delhi pollution after aqi level reached in bad condition now construction  demolition activites ban - दिल्ली में निर्माण गतिविधियों पर रोक, GRAP की  तीसरी स्टेज लागू; AQI 400 के पार
दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को शाम चार बजे 407 रहा। एक्यूआई को 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर चार नवंबर के बाद ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा है, जब एक्यूआई 447 दर्ज किया गया था। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने 14 नवंबर को अधिकारियों को जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर में लागू प्रतिबंधों को हटाने का निर्देश दिया था, जिसमें गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध भी शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।