Delhi: दिवाली से पहले दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1400 किलो से ज्यादा पटाखे किए बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: दिवाली से पहले दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1400 किलो से ज्यादा पटाखे किए बरामद

राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग अभियानों में दिल्ली पुलिस ने 1400 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं

भारत में त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है। औऱ ऐसे में बच्चे पटाखों को लेकर काफी उत्साहित होते है। वहीं, इन पटाखों की अवैध रूप से तस्करी चल रही है और दिल्ली पुलिस ने 1400 किलोग्राम से अधिक पटाखे बरामद किए है औऱ इसी के संबंधित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 
द्वारका के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एम. हर्षवर्धन ने कहा, सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने छापा मारा और तीनों को अलग-अलग छापेमारी में पकड़ा। पुलिस ने उनकी दुकानों से 224 किलोग्राम और 300 ग्राम अवैध पटाखे बरामद किए।
Delhi News Over 470 Kg Of Firecrackers Recovered In Delhi Police Arrested  Warehouse Owner | Delhi News: दिल्ली में 470 किलोग्राम से ज्यादा पटाखे बरामद,  पुलिस ने गोदाम मालिक को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि उत्तम नगर, बिंदापुर और जेपी कलां पुलिस थानों में विस्फोटक अधिनियम की धारा 9-बी और भारतीय दंड संहिता 188 के तहत तीन मामले दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन तीनों की पहचान शंकी (33), सुरेश तारेजा (59) और राकेश कुमार (40) के रूप में हुई है।
Delhi: पुलिस ने छापेमारी करके 250 किलो पटाखे किया जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार |  Delhi Newspaper
इस बीच एक अन्य अभियान में सोमवार को भी दिल्ली पुलिस ने 53 वर्षीय संजय कुमार को अंबेडकर नगर इलाके से गिरफ्तार किया और 1,193 किलो पटाखे व्यापक रूप से बरामद किया गया औऱ मिली जानकारी के मुताबिक पता चला कि DCP ने औपचारिक तौर से कहा कि  सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे मदनगीर के सेंट्रल मार्केट के बी-47 के पास एक पुलिस टीम ने देखा कि एक व्यक्ति प्लास्टिक बैग ले जा रहा है। प्लास्टिक बैग की जांच करने पर टीम को उसमें पटाखे को बरामद  कर लिया गया और जैसे-तैसे वहीं, यह देखा गया कि आगे की पूछताछ में हुए खुलासे पर मदनगीर में उसकी दुकान से कुल 1,193 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।