Delhi: डेंगू को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट, अक्टूबर के पहले 12 दिनों में सामने आये 635 मामले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: डेंगू को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट, अक्टूबर के पहले 12 दिनों में सामने आये 635 मामले

दिल्ली में 12 अक्टूबर तक डेंगू के 635 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ ही इस साल

दिल्ली में डेंगू ने दस्तक दे दी है। जिसके चलते डेंगू के आकडों में पहले की तुलना में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। राजधानी में 12 अक्टूबर तक डेंगू का कुल मामले 635 दर्ज किए गए है। इन आकड़ों के आने के बाद से ही डेंगू के आकड़ों की संख्या 1572 तक पहुंच गई है। इस बात की जानकारी दिल्ली नगर निगर यानि की एमसीडी ने सोमवार को साझा की है। 
सिर्फ सितंबर में आये थे डंगू के मामले
डेंगू के बढ़ते मामलो को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें देखा गया कि डेंगू के 1,572 मामलों में से 693 मामले सिर्फ सितंबर में ही सामने आये है तो यह देखा गया कि डेंगू के अधिकतर मामले इस महीने देखे गए है क्योंकि इसके पीछे का कारण है कि अक्टूबर शुरू होते ही मानसून ने भी दस्तक दे थी और कई दिनों तक बूंदा-बांदी चल रही थी।  
जानिए तीन तरह के डेंगू का बुखार के बारे में | Know about three types of  dengue fever - Dainik Bhaskar
मिली जानकारी के मुताबिक डेंगू के मामलें 5 से 12 अक्टूबर के बीच लगभग 314 मामले सामने आये थे और वहीं, इस साल के शुरू होते हीडेंगू के कारण मौत का कोई मामला देखने को नहीं मिला था । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।