मां-बाप की मौत का बदला लेने के लिए बेटी बनी कातिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मां-बाप की मौत का बदला लेने के लिए बेटी बनी कातिल

TV सीरियल और OTT प्लेटफ़ॉर्म पर क्रिमिनल स्टोरीज़ देखकर पायल ने किया मर्डर

पायल  के माता पिता द्वारा खुदकुशी कर ली गई थी और  इसका ज़िम्मेदार पायल अपने ही चार रिश्तेदारों को मानती थी।जिसके ख़िलाफ़ उसने रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन कार्यवाही पायल के हिसाब से नहीं हुई इसलिए पायल सीरियल किलर बन गई और उसने एक अनजान लड़की को मौत के घाट उतार दिया।
प्रेमी के साथ मिलकर पायल ने रची साज़िश
पुलिस की गिरफ्त में आए पायल के प्रेमी ने बताया कि पायल TV सीरियल और OTT प्लेटफ़ॉर्म पर क्रिमिनल स्टोरीज़ देखकर हत्या की साज़िश रच रही थी और उसने साज़िश रचने के बाद मेरे साथ मिलकर अनजान लड़की हेमलता को मौत की नींद सुला दिया। इसके अलावा प्रेमी ने पुलिस को यह भी बताया कि के पायल अपने माता पिता की मौत के बदले के लिए सीरियल किलर बनने को तैयार थी।
अपनी ही मौत की रची साज़िश
पायल ने सोशल मीडिया पर 50 लड़कियों को तलाशा।जिसके बाद उसने हेमलता को पैसों का झाँसा देकर को जान से मार दिया और फिर ख़ुद को मरा हुआ दिखाने के लिए पायल ने सुसाइड नोट भी डेड बॉडी के पास छोड़ दिया।
मृतक लड़की के परिजनों ने लिखाई मिसिंग रिपोर्ट 
मृतका हेमलता के परिजनों ने थाने में जब मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई तो कड़ी से कड़ी मिलाते हुए पुलिस पायल के बॉयफ़्रेंड तक पहुँच गई। जब पायल के बॉयफ़्रेंड से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने जुर्म को क़बूलते हुए पूरी हत्या का ख़ुलासा कर दिया।
पायल ने अपना जुर्म पुलिस के आगे क़बूला
जैसे ही पुलिस ने बॉयफ़्रेंड से पूछताछ की तो पुलिस ने पायल को हिरासत में ले लिया जिसके बाद पायल ने अपना जुर्म क़बूलते हुए पूरी घटना का ख़ुलासा किया और बताया कि उसने माता पिता की मौत का बदला लेने के लिए यह साज़िश रची।जिसके चलते उसने अनजान लड़की हेमलता को जान से मार दिया उसने यह भी कहा कि वो शर्मिंदा है कि उसने हेमलता को मारा।
पुलिस ने आरोपी पायल और उसके ब्वॉयफ्रेंड को किया गिरफ़्तार
फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी पायल और उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ़्तार कर लिया है जिनके ख़िलाफ़ आगे की कार्रवाई की जा रही है वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि TV सीरियल और उठी प्लेटफ़ॉर्म पर कई क्रिमिनल डॉक्यूमेंट्री देखकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है पुलिस का कहना था कि आरोपी पायल के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।