Delhi Crime: प्रगति मैदान टनल में लूट के मामले में 4 लुटेरों सहित 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाल किले से कर रहे थे पीछा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Crime: प्रगति मैदान टनल में लूट के मामले में 4 लुटेरों सहित 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाल किले से कर रहे थे पीछा

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में सोमवार को लूटपाट हुई थी। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में सोमवार को लूटपाट हुई । अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चार लुटेरों सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें पुलिस ने पहले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था जबकि दो फरार चल रहे थे। मंगलवार को फरार अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें  प्रगति मैदान टनल में शनिवार दोपहर कैब में सवार युवकों से हुई लूट की वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। यह फुटेज सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, इसमें दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने महज 13 सेकेंड में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।  
 13 सेकेंड में वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश बाइक से भाग गए
दरअसल, गुजरात के मेहसाणा निवासी साजन कुमार चांदनी चौक स्थित फर्म में कैशियर हैं। उन्हें गुरुग्राम में एक पार्टी को रुपये देने थे, इसलिए अपने वह साथी जितेंद्र के साथ लाल किला पहुंचे। वहां से ऐप पर कैब बुक की और गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि प्रगति मैदान टनल के दूसरे छोर पर पहुंचते ही बाइक सवार बदमाशों ने कैब के आगे बाइक लगाकर उसे रुकने पर मजबूर कर दिया। कैब रुकते ही बदमाशों ने पिस्टल लहराते हुए कैब के पिछले दोनों गेट खोल दिए।
हालांकि, इस दौरान कई वाहन वहां से गुजरे। कुछ वाहन चालक रुके, लेकिन पिस्टल देखकर भाग गए। करीब 13 सेकेंड में वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश बाइक से भाग गए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।