कोहरे की चादर से ढका रहा दिल्ली, तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज, हल्की बारिश के आसार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोहरे की चादर से ढका रहा दिल्ली, तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज, हल्की बारिश के आसार

दिल्ली शहर आज सुबह घने कोहरे की चादर से ढका रहा, जिससे दृश्यता की दुरी घटकर 50 मीटर

दिल्ली शहर आज सुबह घने कोहरे की चादर से ढका रहा, जिससे दृश्यता की दूरी घटकर 50 मीटर तक रह गई थी। सड़क एवं हवाई यातायात भी बहुत प्रभावित होने की खबर है। पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड का कहर ज़ारी है। मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार, पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक घने कोहरे की परत छाई रही।
दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित पालम वेधशाला में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण 20 ट्रेन एक से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। वहीं, दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने ट्वीट किया, “इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम दृश्यता में उड़ानों का परिचालन जारी रखने के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है। यात्रियों को उड़ानों के संबंध में अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करने की सलाह दी गई है।”
आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार
मौसम कार्यालय के अनुसार, दृश्यता जब शून्य से 50 मीटर के बीच रह जाती है तो उस समय ‘बहुत घना’ कोहरा होता है। वहीं, 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘घना’, 201 से 500 मीटर के बीच ‘मध्यम’ और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘हल्का’ कोहरा होता है। राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, शहर में न्यूनतम तापमान बढ़कर नौ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है। विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने और बर्फ से ढके पहाड़ों से आने वाली ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण आगामी दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में फिर से शीतलहर चलने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।