DELHI CORONA UPDATE: पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 635 नए मामले आए सामने, संक्रमण की दर 1.13% - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DELHI CORONA UPDATE: पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 635 नए मामले आए सामने, संक्रमण की दर 1.13%

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 635 नए मामले सामने आए और महामारी से दो मरीजों

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 635 नए मामले सामने आए और महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत दर्ज की गई। शहर के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,55,409 हो गए और मृतकों की संख्या 26,097 पर पहुंच गई। 
बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले 56,199 नमूनों की जांच की गई थी। दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 635 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 1.22 प्रतिशत थी।
पॉजिटिविटी रेट हुई 1.13 प्रतिशत 
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में संक्रमण की दर गिरकर 1.13  प्रतिशत रह गई है। बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले कुल 49,928 सैम्पल की कोविड-19 जांच की गई। दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 607 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 1.22 प्रतिशत रही थी।
राजधानी दिल्ली में 1,860 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 294 कोविड-19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 148 मरीज आईसीयू में एडमिट हैं। वहीं 104 कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। यहां 219 कोरोना पेशेंट्स दिल्ली के हैं, जबकि 75 मरीज ऐसे हैं जो दिल्ली के बाहर के हैं।
देश में कोरोना के दैनिक मामलों
 पिछले 24 घंटे में 22 हज़ार लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं इस दौरान मरने वालों की संख्या भी 300 से ज्यादा रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हज़ार 270 नए केस दर्ज होने के बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा 4,28,02,505 पर पहुंच गया जबकि इस दौरान 325 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,11,230 हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।