Delhi Corona News: राजधानी में सामने आए कोविड-19 के 280 नए मामले, संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत रही - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Corona News: राजधानी में सामने आए कोविड-19 के 280 नए मामले, संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत रही

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 280 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत रही। वहीं

 दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 280 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत रही। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों  संख्या 2,146 
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,41,015 हो गई है और मृतक संख्या 26,284 पर बनी रही। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड​​​​-19 के 433 मामले आए थे तथा दो मरीजों की मौत हुई थी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या एक दिन पहले की संख्या 2,146 से घटकर 1,942 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी ने ओमीक्रोन के बीए.4 और बीए.5 स्वरूप से संक्रमण के कुछ मामलों की सूचना मिली है, जो अत्यधिक संक्रामक हैं। हालांकि, विशेषज्ञों ने लोगों से नहीं घबराने को कहा है क्योंकि ये स्वरूप गंभीर संक्रमण का कारण नहीं बनते हैं।
1657550106 cccc
दिल्ली में कोविड मामलों की संख्या  28,867  
जानकारी के मुताबिक महामारी की तीसरी लहर के दौरान 13 जनवरी को दिल्ली में दैनिक कोविड मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।