दिल्ली में आज एससीडी चुनाव 2022 के कुल 250 वार्डों पर वोटिंग जारी है। इसके साथ ही कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपनी-अपनी जीत को लेकर दावा कर रहे हैं। वोटिंग के बीच दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है। उनका वोटर लिस्ट से नाम कट गया है। वोटर लिस्ट से नाम कटने पर अनिल चौधरी ने कहा मेरा वोटर लिस्ट में नाम नहीं है। जिस बूथ पर हूं वहां मेरा नाम नहीं है। जब तक ऑफिसियल कुछ नहीं आता तब तक कुछ नहीं कहां जा सकता है। उनका कहना है कि मैं अपना नाम पता करने की कोशिश कर रहा हू्ं। अनिल चौधरी ने कहा कि और लोगों की भी शिकायत आ रही है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है।
प्रदूषण मुक्त निगम बनाने के लिए वोट करें
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए एक और ट्वीट किया।जिसमें उन्होंने कहा भ्रष्टाचार मुक्त, नशा मुक्त, प्रदूषण मुक्त, कूड़ा मुक्त, कर्ज मुक्त, लेंटर माफिया मुक्त निगम बनाने के लिए आज वोट जरुर करें। ध्यान रखें, कहीं वोट उन्हें तो नहीं कर रहे जिन्होंने हवा,पानी,शहर,समाज,राजनीति को प्रदूषित किया। प्रदूषित दिल्ली को ‘चमकती दिल्ली’ बनाने के लिए वोट करें। बता दें एमसीडी चुनाव को लेकर आज वोटिंग जारी है। पोलिंग बूथ पर लंबी लंबी लाईनों में वोटर लगे हुए है। और वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं।