दिल्ली : CM और LG का झगड़ा बढ़ा ,पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए केजरीवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : CM और LG का झगड़ा बढ़ा ,पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल असोला भाटी माइन्स में पौधारोपण कार्यक्रम से आज नदारद रहे। जबकि उपराज्यपाल वी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल असोला भाटी माइन्स में पौधारोपण कार्यक्रम से आज नदारद रहे। जबकि उपराज्यपाल वी के सक्सेना इसमें शामिल हुए। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने जानकारी दी कि उपराज्यपाल  के साथ निर्धारित साप्ताहिक बैठक से खराब सेहत का हवाला देते हुए अनुपस्थित रहने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। 
उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने कहा
उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने कहा, ‘‘उपराज्यपाल के साथ निर्धारित साप्ताहिक बैठक से खराब सेहत का हवाला देते हुए अनुपस्थित रहने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भाटी माइंस में पहले से ही तय पौधारोपण कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए।’’उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित खामियों और अनियमितताओं को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश किए जाने के बीच केजरीवाल शुक्रवार को सक्सेना के साथ पूर्व निर्धारित एक साप्ताहिक बैठक में भी शामिल नहीं हुए।
1658653039 kejriwal
 दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में भाग ना लेने का फैसला 
इसबीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर कल रात वनमहोत्सव स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले बैनर लगाए।राय ने कहा कि उन्होंने और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।इससे पहले उपराज्यपाल के कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री वनमहोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।