दिल्ली : CM केजरीवाल ने सरकारी खेल केंद्रों को रात 10 बजे तक खुला रखने का दिया निर्देश, जानिए क्यों लिया यह फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : CM केजरीवाल ने सरकारी खेल केंद्रों को रात 10 बजे तक खुला रखने का दिया निर्देश, जानिए क्यों लिया यह फैसला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में सभी सरकारी खेल केंद्रों को रात 10 बजे तक खुला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में सभी सरकारी खेल केंद्रों को रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह निर्देश मीडिया में आयी उस खबर के बाद आया है कि त्यागराज स्टेडियम को खेल गतिविधियों के लिए समय से पहले बंद कर दिया जाता है ताकि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अपने कुत्तों को वहां घुमा सके।
उप मुख्यमंत्री ने खबर को किया टैग
खबर को टैग करते हुए सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘ऐसी खबरें हमारे संज्ञान में आयी हैं कि कुछ खेल केंद्रों को जल्दी बंद किया जा रहा है, जिससे देर रात तक खेलने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों को असुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी सरकारी केंद्रों को रात 10 बजे तक खिलाड़ियों के लिए खुला रखने का निर्देश दिया है। बता दें कि, त्यागराज स्टेडियम के खिलाडियों और कोच ने आरोप लगाया था कि, शाम के समय स्टेडियम के गार्ड हमसे स्टेडियम खाली करवा लेते हैं ताकि IAS अधिकारी संजीव खिरवार अपना कुत्ता टहला सकें।  

1653553635 dog stadium

हमारा अभ्यास होता है बाधित : खिलाड़ी
खिलाड़ियों के मुताबिक स्टेडियम के गार्ड शाम 6:30 बजे तक ट्रैक पर आ जाते हैं और सात बजे तक इसे खाली करवा लिया जाता है। उन्होंने कहा, पहले हम रात 8.30 बजे तक अभ्यास करते थे, लेकिन अधिकारी अपना कुत्ता टहलाने के लिए आते हैं जिस कारण हमें पहले ही यह जगह खाली करनी होती है और इससे हमारा अभ्यास बाधित हो रहा है। इसके अलावा एक कोच ने कहा कि, पहले हम खिलाड़ियों 8.30 बजे तक ट्रेनिंग देते थे लकिन अब हमे शाम सात बजे तक ही स्टेडियम खाली करने के लिए बोल दिया जाता है।
अधिकारी संजीव खिरवार ने आरोपों को बताया था गलत
इस मामले में आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार ने कहा कि, यह सभी आरोप बिलकुल गलत है कि, मेरी वजह से खिलाड़ियों की अभ्यास दिनचर्या बाधित हो रही है। हालांकि खिरवार ने यह माना है कि, वे कभी-कभी अपने कुत्ते को टहलाने के लिए स्टेडियम जाते हैं। बता दें कि खिरवार 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में तीन शामों को स्टेडियम का दौरा करने पर पाया गया कि, स्टेडियम के गार्ड शाम लगभग 6.30 बजे ट्रैक पर आ जाते हैं और सात बजे तक ट्रैक को खाली करवा लेते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।